ATM कार्ड क्या है? |एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर

हम सभी 21वीं सदी में जी रहे हैं।  हर व्यक्ति के पास इतना काम है कि उसे अपने लिए या अपने परिवार के लिए भी समय नहीं है जिंदगी बिल्कुल भागदौड़ भरी हो गई है हर कोई पैसा कमाने में जुटा हुआ है एक दूसरे की फिक्र कम हो गई है तथा समय की बहुत कमी हो गई है। किसी के भी पास समय नहीं है हर चीज कंप्यूटरीकृत हो गई है। तथा अब सब कुछ नेट के माध्यम से होता है।

पहले जमाने के व्यक्ति सुकून से तथा समय देखकर अपने कार्य को करते थे तब उन्हें  उनका लाभ भी प्राप्त होता था परंतु अब समय ना होने के कारण कार्यों को बहुत जल्दी जल्दी निपटाने का प्रयास किया जाता है जिस कारण चीजें थोड़ी सी बिगड़ गई है। डिजिटाइजेशन के युग में मशीनें आदमी के काम को आसान तथा समय की बचत करने वाला बना दिया है। पहले बैंकों में लंबी कतार लगाकर पैसों को प्राप्त किया जा सकता था।

परंतु अब मशीनों के जमाने में किसी को भी लंबी लाइन लगाने या समय की खपत करने की कोई आवश्यकता नहीं सब कुछ कंप्यूटर के माध्यम से आसानी व सफल तरीके से हो जाता है। यदि आपको बैंक से पैसे निकालने हैं या किसी भी प्रकार का लेनदेन करना है तो आप एटीएम कार्ड (ATM)के माध्यम से 5 मिनट में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं एटीएम कार्ड के द्वारा अन्य बहुत प्रकार की सुविधाएं प्राप्त की जाती है।

एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर

एटीएम कार्ड का नाम तो बहुत लोगों ने सुना होगा परंतु अभी भी कुछ लोग नई तकनीकों के विषय में नहीं जानते उन्हें यह भी नहीं पता कि एटीएम कार्ड का क्या उपयोग हो सकता है तथा इससे चीजें कितनी आसान हो सकती हैं आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एटीएम कार्ड के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे तथा आपको एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड के विषय में बताइए और इनके बीच में क्या अंतर है यह भी स्पष्ट करेंगे यदि आपको इन विषयों के विषय में जानकारी चाहिए तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

ATM कार्ड क्या है? (What is ATM card?)

एटीएम का पूर्ण रूप Automatic Teller Machine है। एटीएम की खोज इंग्लैंड के John Shepherd Barron ने की थी। एटीएम मशीन अपने आप चलने वाली मशीन है इसको निर्देशों के द्वारा चलाया जाता है। एटीएम मशीन के द्वारा ग्राहक भी प्रकार का लेनदेन कर सकता है। एटीएम कार्ड वह सुविधा है जो बैंक द्वारा अपने ग्राहकों प्रदान की जाती है। एटीएम कार्ड की सुविधा हर बैंक द्वारा प्रदान की जाती है एटीएम कार्ड बैंक द्वारा जारी किया गया एक कार्ड होता है।

इस कार्ड पर एक नंबर अंकित होता है यह एटीएम कार्ड ग्राहक के बैंक अकाउंट से लिंक होता है। एटीएम कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से भारत के किसी भी हिस्से में तथा किसी भी बैंक के एटीएम से पैसों को आसानी से निकाला जा सकता है। तथा किसी प्रकार का लेनदेन एटीएम के द्वारा हो सकता है। एटीएम कार्ड के द्वारा किसी भी प्रकार का बिल पे किया जा सकता है तथा किसी भी प्रकार की शॉपिंग की जा सकती है।

अगर भारत की बात की जाए तो भारत में एटीएम की शुरुआत वर्ष 1987 में मुंबई शहर में हुई थी। तथा इसकी की वर्तमान स्थिति राष्ट्रीय वित्तीय स्विच Networks के मुताबिक भारत में 255 हजार एटीएम मौजूद है। एटीएम का उपयोग एटीएम मशीन केरला शॉपिंग कंपलेक्स तथा बिल पेमेंट के लिए होता है।

Debit कार्ड क्या है? (What is Debit card?)

डेबिट कार्ड में एटीएम कार्ड की सारी सुविधाएं प्रदान करता है। डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड की तरह होता है। हमारे अकाउंट से लिंक होता है डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसों का लेनदेन किया जा सकता है डेबिट कार्ड के द्वारा किसी भी प्रकार का बिल पे किया जा सकता है किसी भी प्रकार की शॉपिंग की जा सकती है। डेबिट कार्ड में एटीएम की तरह एक नंबर अंकित होता है।

नेट का एडमिट कार्ड की एक्सपायरी डेट  तथा Financial Service Provide करने वाली कंपनी जैसे Rupay, Mastercard, Visa आदि के चिन्ह बने होते हैं इन चिन्ह के द्वारा अन्य तरह के उपाय करने के तरीकों का पता चलता है। एटीएम कार्ड की तरह किसी तरीके का बिल  पे करते हैं। अकाउंट से उतना ही अमाउंट डेबिट हो जाता है। डेबिट कार्ड का काम एटीएम की तरह है बस के इसका नाम अलग-अलग है।

Credit कार्ड क्या है? (What is Credit card?)

क्रेडिट कार्ड बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली वह सुविधा होता है जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार का बिल पे किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की शॉपिंग की जा सकती है तथा एटीएम से की तरह पैसे भी निकाले जाते हैं परंतु यह एटीएम तथा डेबिट कार्ड से बहुत ही अलग है। क्रेडिट कार्ड एक लोन होता है इसके माध्यम से एक निश्चित लिमिट तक कितने भी पैसे निकाले जा सकते हैं तथा एक निश्चित लिमिट तक पैसों को शॉपिंग की जा सकती है। 

इन निकाले गए पैसों को बाद में बैंक में जमा करना होता है तथा क्रेडिट कार्ड पर लिए गए पैसों यदि आपने तय की गई समय सीमा तक जमा नहीं किया तो पैसों पर भारी ब्याज  भी लगता है। क्रेडिट कार्ड एक वही प्रक्रिया है जिसमें आप निश्चित धनराशि को अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं कथा जब आप पर पैसे हो जाएं तो आप उसे ब्याज सहित वापस कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसों की तंगी की समस्या कम होती है तथा जरूरत के सामान को खरीदा जा सकता है।  जब आपको पैसे मिल जाते हैं तो आप उन्हें लौटा सकते हैं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी अन्य से पैसे मांगने की जरूरत नहीं होती।

बहुत समय ऐसे होते हैं जब पैसे मांगने पर भी लोग मना कर देते हैं ऐसे में क्रेडिट कार्ड एक उपयोगी साधन है एटीएम कार्ड तथा डेबिट कार्ड के माध्यम से जो पैसे निकाले जाते हैं वह आपके अपने जमा किए हुए रहता होते हैं परंतु जो पैसे क्रेडिट कार्ड के द्वारा निकाले जाते हैं वह एक प्रकार का उद्धार होता है तथा एक निश्चित समय सीमा के बाद उस पर ब्याज लगना शुरू होता है क्रेडिट कार्ड के रुपए बैंक के रुपए होते हैं।

नोट: एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं हैं जिसके माध्यम से अपने ग्राहक का कार्य आसान किया जा सकता है। इसी कारण एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड से पैसों को दिन में 24 घंटे तथा सातों दिन निकाला जा सकता है इसमें किसी भी समय तथा दिन की कोई सीमा नहीं है कार्ड के द्वारा सुविधाएं हमेशा उपलब्ध रहती है।

एटीएम कार्ड से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

अधिक लोगों को कार्ड की सुविधाओं के विषय में तो पता है परंतु इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है इसके विषय में उन्हें ज्ञान नहीं है इस आर्टिकल में हमने आपको इंट्राडो के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की है इस जानकारी से आपको समझ में आएगा कि इन कारों के बीच में क्या अंतर है कारों के साथ कार्य करना एक जटिल विषय है एटीएम से संबंधित प्रश्न लोगों के मन में  मरते रहते हैं। टॉपिक से संबंधित प्रश्न के उत्तर हमने आपको नीचे स्पष्ट किया है।

Q. ATM मशीन क्या है?

एटीएम मशीन बैंक द्वारा जारी एक सुविधा है जिसमें एटीएम कार्ड के द्वारा पैसों का लेनदेन आसानी से किया जा सकता है एटीएम मशीन के द्वारा बैंक की तरह लंबी लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं होती तथा परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ता एटीएम का पूर्ण रूप Automated Teller Machine होता है तथा इसकी खोज इंग्लैंड के John Shepherd Barron ने की थी।

Q. ATM कार्ड कितने प्रकार के होते है?

एटीएम कार्ड के कोई प्रकार नहीं होते बैंक के द्वारा बैंक अकाउंट से लिंक एटीएम कार्ड एक ही प्रदान किया जाता है अलग प्रकार के कार्ड पाए जाते हैं परंतु एटीएम के भीतर प्रकार नहीं पाए जाते यह Financial service provider पर निर्भर करता है कि वह कितने प्रकार के कार्ड बना सकते हैं।

Q. भारत का पहला ATM कब स्थापित हुआ?

भारत का पहला एटीएम मुंबई शहर में 1987 में स्थापित हुआ इसकी स्थापना के बाद भारत में एटीएम को विकसित किया गया तथा आज के समय में भारत के हर शहर तथा कस्बे में जनसंख्या के हिसाब से एटीएम की व्यवस्था की गई है।

Q. क्रेडिट कार्ड तथा एटीएम कार्ड में क्या अंतर होता है?

क्रेडिट कार्ड तथा एटीएम कार्ड बिल्कुल अलग होते हैं एटीएम कार्ड से निकाले हुए पैसे बैंक अकाउंट होल्डर के खुद के जमा किए हुए पैसे होते हैं जिन्हें किसी भी समय निकाल सकता है किसी भी प्रकार की शॉपिंग की जा सकती है। एटीएम कार्ड के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में जितना भी रुपए है आप सभी का प्रयोग कर सकते हैं परंतु क्रेडिट कार्ड वह कार्ड होता है जिसमें पैसों को खर्च करने की एक निश्चित सीमा होती है इस सीमा से ऊपर पैसों को खर्च नहीं किया जा सकता। क्रेडिट कार्ड में जो रुपए खर्च किए जाते हैं द बैंक के रुपए होते हैं तथा यह रुपए ग्राहक को लोन के रूप में दिए जाते हैं। एक निश्चित समय सीमा के बाद यदि यह रुपए वापस नहीं किए गए ट्रेन पर भारी ब्याज लगाकर पैसों को वसूला जाता है।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको यह समझाने का प्रयास किया कि यह तीनों कार्य क्या होते हैं। एटीएम कार्ड में जमा रुपए आपके खुद के बैंक अकाउंट के रुपए होते हैं तथा इनमें पैसे खर्च करने की सीमा नहीं होती आपके अकाउंट में जितना भी रुपए आप सारा खर्च कर सकते हैं। परंतु क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का लोन होता है जितने भी रुपए क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च किए जाते हैं उसे बैंक को वापस करना होता है.

यदि निश्चित समय सीमा तक उन पैसों को वापस नहीं किया गया तो बैंक के द्वारा इन भारी ब्याज लगाया जाता है। डेबिट कार्ड भी ग्राहक के अकाउंट से लिंक होता है। तथा इसमें भी आप जितने रुपए खर्च करते हैं आपके खुद के पैसे होते हैं एनी खर्च करने के लिए किसी प्रकार की लिमिट नहीं होती। लेख से संबंधित यदि कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप बेझिझक नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपका उत्तर देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।

Leave a Comment