EPS या प्रति शेयर आय कैसे प्राप्त होती है?

कर चुकाने के बाद कंपनी को जो मुनाफा होता है उस मुनाफे को शेयरों की संख्या के हिसाब से इस राशि या मुनाफे को विभाजित करके, हम प्रति शेयर आय जान सकते है। इस प्रति शेयर आय को ईपीएस (EPS या Earnings Per Share) कहा जाता है।

उदहारण के लिए, किसी ABC कंपनी की कुल आय 12 लाख रूपये है और उस कंपनी के 10 रु की कीमत वाले 1.5 लाख शेयर है तो ABC कंपनी की प्रति शेयर आय की गणना निचे दी गई है-

ईपीएस(EPS) = 12,00,000 / 1,50,000 = 8 रुपये

Leave a Comment